दक्षिण कन्नड़ जिले की एक सड़क पर पीएफआई ने लिखा- हम वापस आएंगे

Dakshina
ANI

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उसके सहयोगी संगठनों पर प्रतिबंध के कुछ दिनों बाद दक्षिण कन्नड़ जिले के बंटवाल तालुक में पीएफआई ने कथित तौर पर सड़क पर चित्रकारी की और लिखा है, “हम वापस आएंगे।” पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मंगलुरु (कर्नाटक)। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उसके सहयोगी संगठनों पर प्रतिबंध के कुछ दिनों बाद दक्षिण कन्नड़ जिले के बंटवाल तालुक में पीएफआई ने कथित तौर पर सड़क पर चित्रकारी की और लिखा है, “हम वापस आएंगे।” पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार पिल्टाबेट्टू में स्नेहागिरी के निवासियों ने सड़क पर चित्रकारी देखी जिसके साथ लिखा था: “चड्ढीधारी सावधान रहो! हम, पीएफआई, वापस आएंगे।”

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में दिवाली पर राशन कार्डधारकों को 100 रुपये में किराना सामान का पैकेट मिलेगा

पुलिस ने बताया कि सड़क पर यह सफेद पेंट से लिखा था। स्थानीय निवासियों ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है। जिले में इससे पहले हिंसा और निशाना बनाकर हत्या किए जाने के मामले में सामने आ चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़