बाटला हाउस एनकाउंटर: नड्डा ने ममता को दिलाई 13 साल पुराने बयान की याद, पूछा- कब लेंगी संन्यास?

Nadda
अंकित सिंह । Mar 16 2021 6:56PM

नड्डा ने TMC सरकार पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि बंगाल में किसानों के सम्मान की ममता दीदी ने चिंता नहीं की। किसान सम्मान निधि योजना बंगाल में लागू नहीं की। अगली सरकार बंगाल में भाजपा की आएगी और 76 लाख किसानों को बकाया राशि के साथ इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

दिल्ली की एक अदालत ने साल 2008 में बटला हाउस मुठभेड़ के दौरान हुई पुलिस निरीक्षक मोहन चंद शर्मा की हत्या के दोषी आरिज खान को सोमवार को मौत की सजा सुनाई। अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा की ओर से इसे पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाया जा रहा है। आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस मसले को लेकर ममता बनर्जी पर जबरदस्त हमला किया। जेपी नड्डा ने कहा कि आज से 13 वर्ष पहले बाटला हाउस की घटना हुई थी, वहां आतंकियों से दिल्ली पुलिस लड़ रही थी। एक आतंकी आरिज खान वहां गिरफ्तार हुआ था, तो ममता दीदी ने कहा था कि ये एनकाउंटर फेक है, ये सच्चा होगा तो, मैं राजनीति छोड़ दूंगी। इसके बाद नड्डा ने कहा कि कोर्ट ने अब आदेश दिया है कि आरिज खान को फांसी होनी चाहिए। मैं पूछता हूं कि ममता दीदी अब आप राजनीति से कब संन्यास लेंगी?

TMC सरकार पर हमला करते हुए नड्डा ने कहा कि ममता जी ने दुर्गा विसर्जन और सरस्वती पूजा नहीं होने दी, लेकिन मुहर्रम के समय कोरोना के दौरान कर्फ्यू हटा दिया। लेकिन जब अयोध्या में शिलान्यास का समय आया तो क्यों कर्फ्यू लगा दिया? उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा के 130 कार्यकर्ताओं की हत्या की गई। क्या उनकी मां नहीं थी? पत्नी नहीं थी? उनके बच्चे नहीं थे? उनका आपने कितना ख्याल रखा? बंगाल की जनता इन एक-एक बातों का हिसाब लेने वाली है। नड्डा ने कहा कि ममता दीदी बंगाल में मां, माटी और मानुष के नाम पर आई थीं। लेकिन टीएमसी के गुंडों ने 80 वर्ष की बुजुर्ग महिला के साथ जो किया है, उसे बंगाल की जनता नहीं भूलेगी। मां की आपने कितनी इज्जत रखी, ये हम सब जान गए हैं।

इसे भी पढ़ें: रैलियों में कम भीड़ से अमित शाह हताश, रच रहे हैं हमारे विरूद्ध साजिश: ममता

नड्डा ने TMC सरकार पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि बंगाल में किसानों के सम्मान की ममता दीदी ने चिंता नहीं की। किसान सम्मान निधि योजना बंगाल में लागू नहीं की। अगली सरकार बंगाल में भाजपा की आएगी और 76 लाख किसानों को बकाया राशि के साथ इस योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बंगाल की एक रिपोर्ट में आया है और National Commission of Schedule Caste ने कहा है कि बंगाल में schedule caste की महिलाओं के साथ जो रेप और दुर्व्यवहार होता है और उनकी जो प्रताड़ना की जाती है, बंगाल पुलिस उसका केस रजिस्टर नहीं करती।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़