स्वतंत्रता दिवस पर BJP ने किया ‘राष्ट्रीय ध्वज’ का अपमान, कांग्रेस विधायक करेंगे मौन धरना

Bjp office bhopal
सुयश भट्ट । Aug 16 2021 11:19AM

बीजेपी कार्यालय में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव मनाए जाने के दौरान झंडे के अपमान पर अब कांग्रेस विधायक धरना देंगे।जानकारी मिली है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे पर दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने 16 अगस्त दोपहर 1.30 बजे थाना हबीबगंज पहुंचेगा।

भोपाल। मध्य प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। यह आरोप कांग्रेस ने राष्ट्रीय ध्वज के अपमान को लेकर लगाया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे का अपमान किया है।

इसे भी पढ़ें:मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरियों पर सीधी भर्ती का रास्ता हुआ साफ 

दरअसल मध्यप्रदेश बीजेपी कार्यालय भोपाल और आगर मालवा जिला कार्यालय पर तिरंगे से ऊपर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगाया गया था। इसे लेकर कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने स्वतंत्रता दिवस पर बीजेपी ने किया तिरंगे का अपमान किया है। जो जिम्मेदार हैं उनप राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए।

वहीं बीजेपी कार्यालय में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव मनाए जाने के दौरान झंडे के अपमान पर अब कांग्रेस विधायक धरना देंगे। मिंटो हॉल में गांधी प्रतिमा के सामने विधायक आरिफ मसूद दोपहर 1.30 बजे सांकेतिक मौन धरना करेंगे।

इसे भी पढ़ें:MP की खेतिहर महिलाओं ने बनाई ऐसी साबुन जिसके लिए अमेरिका से आ रहे हैं ऑर्डर, मुख्यमंत्री ने दी बधाई 

आपको बता दें कि कांग्रेस नेताओं की मांग है कि राष्ट्रीय ध्वज के अपमान पर बीजेपी के नेताओं पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। कांग्रेस का आरोप है कि एक सुनियोजित साजिश के तहत आपराधिक अपमान किया गया है। जानकारी मिली है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे पर दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने 16 अगस्त दोपहर 1.30 बजे थाना हबीबगंज पहुंचेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़