विश्व भारती में तोड़फोड़ पर राज्यपाल ने कहा- शर्म से सिर झुक गया

प्रतिष्ठित संस्थान के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि विश्व भारती विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने फैसला किया है कि वे परिसर में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने का अनुरोध करेंगे।
प्रतिष्ठित संस्थान के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि विश्व भारती विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने फैसला किया है कि वे परिसर में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने का अनुरोध करेंगे। राज्यपाल ने अपने पत्र में कहा, ‘‘शांति निकेतन स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय में 17 अगस्त 2020 की घटनाओं ने सभी को बेचैन कर दिया है। शर्म से सिर झुक गया है... शांति निकेतन में भय है, और अधिकारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।There is outrage all over at vandalism at Visva Bharati University, Shantiniketan.
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) August 18, 2020
Urged @MamataOfficial to enforce accountability of those who engaged in desecration of VBU premises.
Time to practice his sublimity and preserve pristine character of VBU so dear to Kobiguru. pic.twitter.com/sIwVqZBSrz
इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बोले, कुलपति संवाद में हिस्सा लेने का नहीं कर रहे प्रयास
उन्होंने कहा कि शांति निकेतन बंगालियों का सार और गौरव तथा संतोष व प्रेरणा का स्रोत है। इस जगह की हर यात्रा के बाद मैं काफी उत्साहित और ऊर्जावान महसूस करता हूं। धनखड़ ने अपने तीखे पत्र में कहा, ‘‘कैसी विडंबना है! हम इसे गुंडों से नहीं बचा सके, जिन्होंने पुलिस और प्रशासन के डर के बिना भारी तोड़फोड़ की... विश्व स्तर पर प्रशंसित संस्थान में तोड़फोड़ की।
अन्य न्यूज़













