अयोध्या पर SC के फैसले पर कांग्रेस ने कहा, भाजपा के मुंह में राम और दिल में नाथूराम

on-the-verdict-of-the-sc-on-ayodhya-the-congress-said-in-the-mouth-of-bjp-ram-and-heart-nathuram
[email protected] । Sep 27 2018 5:48PM

प्रियंका ने कहा, ''इन अधर्मी लोगों ने भगवान शंकर के भक्ति पर भी सवाल खड़ा किया। और आज जब राहुल गांधी ने चित्रकूट से यात्रा की शुरूआत की है तो भाजपा के लोगों में छटपटाहट दिख रही है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने अयोध्या से संबंधित मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले की पृष्ठभूमि में गुरुवार को भाजपा पर आस्था के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया और दावा किया कि सत्तारूढ़ पार्टी के 'मुंह में राम और दिल में नाथूराम' है। पार्टी प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने संवाददाताओं से कहा, "कांग्रेस का सदैव मत रहा है कि हम राममंदिर-बाबरी मस्जिद मामले में उच्चतम न्यायालय के निर्णय का सम्मान करेंगे। सरकार से भी आशा की जाती है कि वह निर्णय को लागू कराएगी।'

उन्होंने कहा, 'दुख की बात यह है कि भाजपा पिछले 30 साल से राजनीति कर रही है। भाजपा वो पार्टी है जिसके मुंह में राम और दिल में नाथूराम है।वह हर चुनाव से पहले भगवान राम के नाम पर वोट लेती है फिर सत्ता में आने पर कैकेयी की तरह भगवान राम को वनवास भेज देती है।'

प्रियंका ने कहा, 'इन अधर्मी लोगों ने भगवान शंकर के भक्ति पर भी सवाल खड़ा किया। और आज जब राहुल गांधी ने चित्रकूट से यात्रा की शुरूआत की है तो भाजपा के लोगों में छटपटाहट दिख रही है। भाजपा के लोगों से आग्रह है कि वे ईश्वर की भक्ति में बाधा नहीं डाले। हम प्रार्थना करते हैं कि भाजपा को भगवान सद्बुद्धि कि वह आस्था पर राजनीति नहीं करे।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़