एक बार जो कमिटमेंट कर दी, फिर खुद की भी नहीं सुनता, लाडली बहना योजना पर बोले महाराष्ट्र के CM

Shinde
ANI
अभिनय आकाश । Sep 14 2024 6:39PM

सीएम शिंदे ने कहा कि लोग चांदी के चम्मच के साथ रहते हैं, धन-दौलत से घिरे रहते हैं, उन्हें इस 1500 रुपये की कीमत समझ में नहीं आएगी। इसकी असली कीमत मेरी गरीब माताएं-बहनें जानती हैं। मैं भी एक किसान का बेटा हूं और मैंने कठिनाइयां देखी हैं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना योजना को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है और कहा कि इस योजना को कोई नहीं रोक सकता। मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिंदे ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि वे चुनाव के बाद अपने वादे भूल गए। मेरी लाडली बहनों, यह उत्साह साबित करता है कि हमारी योजना सफल रही है, मुझे इस बात की खुशी है। लाडली बहनों के लिए हमारी योजना की समय सीमा 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। जिनके खातों में पैसा नहीं आया है, उन्हें एक और मौका मिलेगा। इस योजना को कोई नहीं रोक सकता, लेकिन कुछ लोगों ने इस योजना में बाधा डालने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। 

इसे भी पढ़ें: फुले या तिलक, आखिर शिवाजी महाराज की समाधि की खोज किसने की? भागवत के बायन ने कैसे बढ़ाया महाराष्ट्र की सियासत का पारा

सीएम शिंदे ने कहा कि लोग चांदी के चम्मच के साथ रहते हैं, धन-दौलत से घिरे रहते हैं, उन्हें इस 1500 रुपये की कीमत समझ में नहीं आएगी। इसकी असली कीमत मेरी गरीब माताएं-बहनें जानती हैं। मैं भी एक किसान का बेटा हूं और मैंने कठिनाइयां देखी हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब उनकी सरकार कोई कमिटमेंट करती है तो वे खुद की भी नहीं सुनते। महाराष्ट्र में महिलाओं के लिए महायुति सरकार की प्रमुख योजना ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ के तहत फिलहाल प्रति माह 1,500 रुपये दिए जाते हैं। शिंदे ने कहा कि हमने लाडकी बहिन योजना शुरू की, जिसके तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये दिए जा रहे हैं। यदि आप हमारी ताकत बढ़ाते हैं, तो हम मासिक राशि 2,000 रुपये तक बढ़ा देंगे। यदि आप बड़ा जनादेश देते हैं, तो हम इसे बढ़ाकर 3,000 रुपये कर देंगे। हम इस राशि को बढ़ाने में संकोच नहीं करेंगे।

इसे भी पढ़ें: जनता की राय: कांग्रेस की Maharashtra में आसान नहीं है राह, राज्य के लोगों ने गिनाया पुराना इतिहास

शिंदे ने कहा कि ये लोग और इनके नेता चुनाव के दौरान कहते थे कि आपके खातों में पैसा आना शुरू हो जाएगा, लेकिन चुनाव खत्म होते ही ये अपने वादे भूल गए। ऐसा लगा जैसे कोई 'प्रिंटिंग मिस्टेक' हो गई हो. लेकिन हमने जो वादे किये, वो पूरे किये. जब हम कोई वादा करते हैं तो हम खुद की भी नहीं सुनते। सीएम शिंदे ने कहा, बालासाहेब भी कहते थे, 'या तो वादे मत करो, लेकिन अगर करते हो तो उन्हें किसी भी कीमत पर पूरा करो। महाराष्ट्र के सीएम ने कहा कि वे महिलाओं को करोड़पति बनते देखना चाहते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़