पुलवामा हमले पर आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने के आरोप में एक गिरफ्तार

उपनिरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि शिकायत मिली थी कि एक स्थानीय निवासी फेसबुक और व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट साझा कर रहा है जिसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मुजफ्फरपुर। पुलवामा आतंकवादी हमले पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने के आरोप में रविवार को यहां एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 4 जवान शहीद
उपनिरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि शिकायत मिली थी कि एक स्थानीय निवासी फेसबुक और व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट साझा कर रहा है जिसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि अजीजपुर निवासी मजहर हाशमी को गिरफ्तार किया गया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।
