सोशल नेटवर्किंग साइट पर केंद्रीय मंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर एक गिरफ्तार

One arrested on hate speech against Union minister on social networking site
[email protected] । Feb 20 2018 11:25AM

केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा पर फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में थाना सेक्टर 20 पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।

नोएडा। केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा पर फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में थाना सेक्टर 20 पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मंत्री के प्रतिनिधि संजय बाली ने थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज कराया था कि एक युवक क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है। 

एसपी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने गाजियाबाद के रहने वाले अनुज यदुवंशी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले थाना फेस-3 में तैनात दरोगा की गोली से जिम ट्रेनर जितेंद्र यादव घायल हो गया था। इस मामले में डॉक्टर महेश शर्मा उसे देखने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि डॉ महेश शर्मा ने घायल जितेंद्र यादव की कोई मदद नहीं की, इसलिए वह फेसबुक पर लगातार उनके खिलाफ लिख रहा था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़