'खालिस्तान समर्थक हैं केजरीवाल', कुमार विश्वास बोले- उन्होंने कहा था पंजाब का CM या आजाद राष्ट्र का PM बनूंगा

Kumar Vishwas
प्रतिरूप फोटो

कवि कुमार विश्वास ने कहा कि उनको समझना चाहिए वो पंजाब एक राज्य नहीं बल्कि एक भावना है। मैं हमेशा कहता हूं कि पूरी दुनिया में पंजाबियत एक भावना है। ऐसे में मैंने उससे कहा था कि अलगाववादियों का साथ मत ले, उस पर उन्होंने कहा था कि नहीं-नहीं हो जाएगा और उन्होंने इसका फॉर्मूला भी बताया था।

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल खालिस्तानी समर्थक हैं और सत्ता की लालच में किसी भी हद तक जा सकते हैं। दरअसल, पंजाब में 117 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर सियासी घमासान तेज हो चुका है। 

इसे भी पढ़ें: पठानकोट में PM मोदी ने संत रविदास का सुनाया दोहा, बोले- पुलवामा हमले पर कांग्रेस ने की पापलीता 

समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कवि कुमार विश्वास ने कहा कि उनको समझना चाहिए वो पंजाब एक राज्य नहीं बल्कि एक भावना है। मैं हमेशा कहता हूं कि पूरी दुनिया में पंजाबियत एक भावना है। ऐसे में मैंने उससे कहा था कि अलगाववादियों का साथ मत ले, उस पर उन्होंने कहा था कि नहीं-नहीं हो जाएगा और उन्होंने इसका फॉर्मूला भी बताया था।

कुमार विश्वास ने कहा कि केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि वह या तो पंजाब का मुख्यमंत्री बनेगा या फिर आजाद राष्ट्र का पहला प्रधानमंत्री बनूंगा। उसे किसी भी कीमत पर सत्ता चाहिए। पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और अरविंद केजरीवाल ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: प्रियंका ने पगड़ी को लेकर AAP और BJP पर साधा था निशाना, मनीष तिवारी बोले- इस पर नहीं होनी चाहिए राजनीति

आपको बता दें कि 117 सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा। जबकि 10 मार्च को चुनाव परिणाम सामने आएंगे। ऐसे में कहा जा रहा है कि सूबे में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच देखने को मिल सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़