सहारनपुर में एक मजदूर नहर में डूबा, दो को बचाया गया

drown
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद कार्तिक का शव नहर से कुछ दूरी से बरामद कर लिया गया। जैन ने बताया कि शव परिजन को सौंप दिया गया है।

सहारनपुर जिले के बेहट थाना इलाके में रविवार को मोटरसाइकिल सवार तीन मजदूर नोशेरा के पास नहर में गिर गए जिससे एक मजदूर की मौत हो गई वहीं दो को बचा लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना बेहट क्षेत्र के लतीफपुर बूढ निवासी कार्तिक (20), सचिन (21) और लविश (19) हिमाचल प्रदेश में एक फैक्टरी में काम करते थे और रविवार को तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव वापस लौट रहे थे, तभी नोशेरा रायपुर के निकट उनकी मोटरसाइकिल अनियन्त्रित होकर नहर में जा गिरी।

जैन ने बताया कि तीनों युवक भी पानी के बहाव में बहने लगे, इस पर वहां मौजूद कुछ लोगों ने इन्हें बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी और किसी तरह सचिन और लविश को सकुशल नहर से बाहर निकाल लिया जबकि कार्तिक पानी के तेज बहाव में बह गया।

उन्होंने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद कार्तिक का शव नहर से कुछ दूरी से बरामद कर लिया गया। जैन ने बताया कि शव परिजन को सौंप दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़