कुशीनगर में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

पडरौना थाने के थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा, ‘‘लिखित शिकायत मिलने के बाद जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’ पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है।
कुशीनगर में पचफेड़ा गांव के पास दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, यह घटना बुधवार रात करीब नौ बजे हुई जब पडरौना थाने के जरार गांव के राजमिस्त्री मनोज राजभर (40) अपने साथियों छोटेलाल राजभर (24) और राकेश राजभर (25) के साथ काम से घर लौट रहे थे। उनकी मोटरसाइकिल पडरौना-जटहा रोड पर पचफेड़ा गांव के पास सामने से आ रही एक और मोटरसाइकिल से टकरा गई।
इस दुर्घटना में चारों मोटरसाइकिल सवार घायल हो गए। उन्हें रवींद्र नगर धूस मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मनोज राजभर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि अन्य घायलों – छोटेलाल, राकेश, और दीपक कुशवाहा (37) का उपचार हो रहा है।
पडरौना थाने के थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा, ‘‘लिखित शिकायत मिलने के बाद जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’ पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है।
अन्य न्यूज़











