मुजफ्फरनगर में ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

tractor
ANI

मृतक की पहचान शाहरुख के रूप में की गई है। राव ने कहा, ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मुजफ्फरनगर जिले के तितावी क्षेत्र में ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर होने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपाली राव ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि तितावी थाना क्षेत्र में लालूखेड़ी गांव के पास पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर बुधवार रात एक ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में ट्रक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान शाहरुख के रूप में की गई है। राव ने कहा, ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़