सहारनपुर में जर्जर मकान की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत

mound collapse
ANI

पुलिस ने पड़ोसियों की मदद से शव को मलबे से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों ने बताया कि अफसारून अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए राजमिस्त्री के काम के साथ-साथ मजदूरी भी करता था।

सहारनपुर जिले में सोमवार तड़के एक जर्जर मकान की छत गिरने से 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि इस व्यक्ति की पत्नी और तीन बच्चे बाल-बाल बच गए क्योंकि वे घर के दूसरे हिस्से में सो रहे थे।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि यह घटना गंगोह थाना क्षेत्र के मोहल्ला गुजरान में हुई, जहां अफसारून नामक एक व्यक्ति अपने कच्चे मकान में सो रहा था। उन्होंने बताया कि सुबह जब छत गिरी, तब उसकी पत्नी और बच्चे मकान के दूसरे हिस्से में थे।

जैन ने कहा,‘‘घर की हालत खराब थी और पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण उसमें पानी टपक रहा था। सोमवार सुबह छत गिर गई, जिससे अफसारून मलबे में दब गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।’’

पुलिस ने पड़ोसियों की मदद से शव को मलबे से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों ने बताया कि अफसारून अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए राजमिस्त्री के काम के साथ-साथ मजदूरी भी करता था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़