उज्जैन में क्षिप्रा नदी में वाहन गिरने से एक पुलिसकर्मी की मौत, दो लापता

river
ANI

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि शनिवार रात उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा, एक महिला और एक पुरुष आरक्षक के साथ एक लापता बच्ची की तलाशी के सिलसिले में निकले थे।

मध्यप्रदेश के उज्जैन में शनिवार रात एक वाहन के अनियंत्रित होकर क्षिप्रा नदी में गिरने से एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई जबकि दो अन्य लापता हो गए। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी का शव बरामद कर लिया गया है जबकि लापता पुलिसकर्मियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि शनिवार रात उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा, एक महिला और एक पुरुष आरक्षक के साथ एक लापता बच्ची की तलाशी के सिलसिले में निकले थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ इसी दौरान उनका वाहन अनियंत्रित होकर क्षिप्रा नदी के बड़े पुल से नीचे गिर गया। उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव बरामद कर लिया गया है। एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की टीम दोनों आरक्षकों की तलाश कर रही हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़