‘आत्मनिर्भरता’ की सिर्फ बात हो रही, रास्ता नहीं दिख रहा: वीरप्पा मोइली

Veerappa Moily

प्रधानमंत्री ने मंगलवार को सीआईआई को जो संबोधन दिया वो आर्थिक संकट का सामना कर रहे देश के साथ मजाक है। इस वक्त की जरूरत यह है कि देश के लोगों की पीड़ा को लेकर ईमानदार रवैया दिखाया जाए।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असल मुद्दों को हल करने के बजाय बयानबाजी कर रहे हैं और ‘आत्मनिर्भरता’ की जो बात हो रही है उसका रास्ता नजर नहीं आ रहा है। मोइली ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने मंगलवार को सीआईआई को जो संबोधन दिया वो आर्थिक संकट का सामना कर रहे देश के साथ मजाक है। इस वक्त की जरूरत यह है कि देश के लोगों की पीड़ा को लेकर ईमानदार रवैया दिखाया जाए।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री जिस आत्मनिर्भरता की बात कर रहे हैं, उसका रास्ता कहीं दिख नहीं रहा है।

गौरतलब है कि भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की वार्षिक आम बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को देश को प्रगति के नये रास्ते पर आगे ले जाने के लिये नये संरचनात्मक सुधारों को बढ़ाने का संकल्प जताते हुये आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को समझाया। उन्होंने कहा कि इसका अर्थ है ... जहां दुनिया के लिये भारत में उत्पाद तैयार किये जायेंगे और एक ऐसा देश, जो अपनी रणनीतिक जरूरतों के लिए दूसरों पर निर्भर न हो। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए कठोर कदम उठाए हैं और साथ ही अर्थव्यवस्था का भी ध्यान रखा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़