हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण-जल शक्ति विभागों में हो रही खुली लूट: कांग्रेस

Jal Shakti departments

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने प्रदेश में लोकनिर्माण एवं जलशक्ति विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुके हैं। नियमों-कानूनों को दरकिनारकर भाई भतीजावाद अपना कर टेंडर किए जा रहे हैं।

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने प्रदेश में लोकनिर्माण एवं जलशक्ति  विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुके हैं। नियमों-कानूनों को दरकिनारकर भाई भतीजावाद अपना कर टेंडर किए जा रहे हैं। दोनों विभागों में धन के दुरुपयोग पर गहरी चिंता जताई  कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार इस इस मनमानी को बेनकाब करेगी और ज़रूरत पड़ने पर धरना प्रदर्शन करके विरोध दर्ज करेगी।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार का इन विभागों पर कोई नियंत्रण नज़र नहीं आ रहा है।

इसे भी पढ़ें: सिंगर यो-यो हनी सिंह की मुश्किलें बढ़ी, पत्नी शालिनी ने किया घरेलू हिंसा का केस

चहेतों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से अधिकतर टेंडर किए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि अगर इन दोनों विभागों की निष्पक्ष जांच करवाई जाए तो करोड़ों के धन की लूट सामने आएगी।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अधिकतर ठेकेदार सरकार की इस धक्का शाही से परेशान हैं।अधिकतर कार्य अपनों को देने के चक्कर में भेदभाव किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इन विभागों में कोई पारदर्शिता नहीं अपनाई जा रही।ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया को भी सत्ता के दबाव में प्रभावित किया जा रहा है।अंडरग्राउंड टेंडर लगाए जा रहे हैं जिनमें अपने चहेतों को ऊंचे दामों पर काम किए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि लोक निर्माण एवम जल शक्ति विभाग अब तक ठेकेदारों को दिए गए निर्माण-सप्लाई आदि कार्यों की सूची सार्वजनिक करे।भाई भतीजावाद के खेल का सारा खुलासा सामने आ जायेगा।

इसे भी पढ़ें: हैदराबाद में बोनालू उत्सव के दौरान कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां

दीपक शर्मा ने कहा कि इन विभागों की मनमानी कार्यप्रणाली से साफ तौर पर सरकार की अनुभवहीनता जाहिर होती है जिसकी वजह से सरकारी धन को लूटा जा रहा है।दीपक शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार रोकने में सरकार पूर्णतः नाकाम साबित हुई है।कोई भी विभाग भ्रष्टाचार से अछूता नहीं है।उन्होंने कहा कि पारदर्शिता की बात करने वाली भाजपा सरकार मात्र जुमलेबाजी तक सीमित होकर रह गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़