ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया, आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया, वर्चुअल संबोधन में पीएम मोदी का बयान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को सिक्किम के स्थापना दिवस कार्यक्रम को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने सिक्किम के 50वें स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खराब मौसम के कारण सिक्किम की स्थापना के 50 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेने के लिए बृहस्पतिवार को गंगटोक नहीं जा पाएं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पीएम मोदी ने अपने वर्चुअल संबोधन में सिक्किम के लोगों को 50वीं राज्य स्थापना वर्षगांठ पर बधाई दी और कहा, "मैं भी आपके साथ इस जश्न का हिस्सा बनना चाहता था। मैं सुबह-सुबह दिल्ली से निकला और बागडोगरा पहुंचा, लेकिन मौसम ने मुझे आगे नहीं जाने दिया... लेकिन ऐसा शानदार नजारा मेरे सामने है, जहां हर तरफ लोग हैं... मैं आप सभी से माफी मांगता हूं। लेकिन जैसा कि मुख्यमंत्री ने मुझे आमंत्रित किया है, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जब भी राज्य सरकार फैसला करेगी, मैं सिक्किम आऊंगा और सिक्किम के राज्य के 50 साल पूरे होने के जश्न में शामिल होऊंगा..."
प्रधानमंत्री ने सिक्किम के स्थापना दिवस समारोह को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को सिक्किम के स्थापना दिवस कार्यक्रम को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने सिक्किम के 50वें स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री खराब मौसम के कारण सिक्किम की स्थापना के 50 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेने के लिए बृहस्पतिवार को गंगटोक नहीं जा पाए। उन्होंने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के बागडोगरा से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सिक्किम के लोगों को संबोधित कर रहे हैं। डिजिटल माध्यम से अपने संबोधन में मोदी ने कहा, ‘‘मैं गंगटोक में सिक्किम के स्थापना दिवस समारोह का हिस्सा बनना चाहता था लेकिन मौसम ने इसमें खलल डाल दिया।’’ उन्होंने सिक्किम के लोगों को राज्य के 50वें स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए कहा, ‘‘सिक्किम राष्ट्र का गौरव है, यहां के लोग लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं।’’
इसे भी पढ़ें: 50th Anniversary Celebrations Of Sikkim | पीएम मोदी ने कहा- सिक्किम को कॉन्फ्रेंस, वेलनेस और कॉन्सर्ट पर्यटन का केंद्र बनाया जाएगा
सिक्किम ने प्रकृति संरक्षण में मिसाल कायम की
प्रधानमंत्री ने कहा कि जैव विविधता से समृद्ध सिक्किम ने प्रकृति संरक्षण में मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि सिक्किम में जैविक उत्पाद के निर्यात में वृद्धि हो रही है जो राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है। मोदी ने कहा कि सिक्किम में साहसिक खेलों का केंद्र बनने की क्षमता है। उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेतृत्व वाली सरकार भारत को खेल महाशक्ति बनाने के लिए समर्पित है, हम चाहते हैं कि पूर्वोत्तर इस दिशा में आगे बढ़े।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार का मुख्य फोकस ‘कनेक्टिविटी’ पर है, सेवोके-रंगपो परियोजना सिक्किम को रेल नेटवर्क से जोड़ेगी।’’ प्रधानमंत्री ने 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और उसके खिलाफ भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘पहलगाम में आतंकवादियों ने जो किया वह मानवता पर हमला था, अब हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं।’’
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Trump के पर कतरे गये तो India-Pak के बीच फिर शुरू हो सकता है युद्ध, US Court में अमेरिकी अधिकारियों ने दी दलील
ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया, आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया
उन्होंने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर हमारे देश में आतंक फैलाने वालों को करारा जवाब है।’’ अधिकारियों ने बताया कि सिक्किम के स्थापना दिवस के अवसर पर गंगटोक के पलजोर स्टेडियम में आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह के लिए प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित यात्रा खराब मौसम के कारण रद्द कर दी गई। अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम में, राज्य के रूप में सिक्किम के गठन के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री एक स्मारक सिक्का, एक स्मारिका और डाक टिकट जारी करने वाले वाले थे। प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करने वाले थे, जिनमें नामची में 750 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाला 500 बिस्तरों वाला जिला अस्पताल, ग्यालशिंग जिले के पेलिंग में सांगाचोलिंग में एक यात्री रोपवे और गंगटोक में अटल अमृत उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की एक प्रतिमा शामिल है।
अन्य न्यूज़












