राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही कल तक के लिये स्थगित

Opposition ruckus in Rajya Sabha, adjourned for proceeding till 2 PM
[email protected] । Mar 6 2018 4:32PM

पीएनबी घोटाला मामले, कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन और आंध्र प्रदेश को विशेष पैकेज देने की मांग के मुद्दे पर राज्यसभा में कांग्रेस सहित अन्य दलों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद अपराह्न दो बजे तक के लिये स्थगित कर दी गयी।

नयी दिल्ली। राज्यसभा की बैठक कल तक के लिये स्थगित पीएनबी घोटाला सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक आज तीन बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी। अपराह्न साढ़े तीन बजे बैठक फिर शुरू होने पर अन्नाद्रमुक, तेदेपा, कांग्रेस और टीएमसी के सदस्यों ने आसन के समक्ष आकर विभिन्न मुद्दों पर नारेबाजी शुरू कर दी। उपसभापति पी जे कुरियन ने नारेबाजी कर रहे सदस्यों से अपने स्थान पर वापस जाने और सदन की कार्यवाही में भाग लेने को कहा।

हंगामे के बीच उन्होंने संसदीय कार्य राज्यमंत्री विजय गोयल को उनकी बात रखने का फिर अवसर दिया। गोयल ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिये तैयार है। उन्होंने कहा कि बैंकों में जो गड़बड़ी हुई है, यह आज से नहीं कई बरसों से चल रही थी। गोयल ने दावा किया कि बैंकों की गड़बड़ी की शुरूआत पूर्ववर्ती संप्रग शासनकाल में हुई थी। उन्होंने कहा कि इन गड़बड़ियों की जनक संप्रग ही है। उन्होंने कहा कि सदन में चर्चा के दौरान यह हकीकत उजागर होने से बचने के लिये कांग्रेस सदन में हंगामा कर गतिरोध पैदा कर रही है। गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बैंकों में गड़बड़ी की विस्तृत जांच करवाना चाहती है। विपक्ष को इस मुद्दे पर चर्चा से भागना नहीं चाहिए।

शोरगुल के कारण गोयल की बात पूरी तरह से नहीं सुनी जा सकी। इस बीच कुरियन ने आसन के समीप नारेबाजी कर रहे सदस्यों से शांत होने को कहा। किन्तु उनकी अपील का कोई असर होते न देख उन्होंने अपराह्न करीब तीन बजकर 35 मिनट पर बैठक को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़