विधायकों को मिली धमकी मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी, अनिल विज बोले- 55 ATM, 84 सिम और मोबाइल फोन बरामद

Anil Vij
ANI Image

गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि हमारी एसटीएफ ने मामले में बहुत बड़ा काम किया है। मामले में जांच के आधार पर हमारी टीम ने 6 लोगों को अलग-अलग जगह से गिरफ़्तार किया। उनके पास से लगभग 55 एटीएम कार्ड, 84 सिम कार्ड, 30-35 चेकबुक और मोबाइल बरामद हुआ है।

हिसार। हरियाणा के कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायकों को गैंगस्टर से धमकी मिली धमकी के मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। विधायकों को मिल रही धमकी की जांच एसटीएफ कर रही है, जिसे बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल, हरियाणा के विधायकों से गैंगस्टरों ने पैसों की भी डिमांड की। इसके लिए गैंगस्टरों ने स्थानीय नंबर से व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से धमकियां दीं।

इसे भी पढ़ें: कभी पार्टी का किया था गठबंधन अब खुद ही ज्वाइन कर ली बीजेपी, जानें कौन हैं कुलदीप बिश्नोई? 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि हमारी एसटीएफ ने मामले में बहुत बड़ा काम किया है। मामले में जांच के आधार पर हमारी टीम ने 6 लोगों को अलग-अलग जगह से गिरफ़्तार किया। उनके पास से लगभग 55 एटीएम कार्ड, 84 सिम कार्ड, 30-35 चेकबुक और मोबाइल बरामद हुआ है।

उन्होंने कहा की अब हम आगे जांच कर रहे हैं कि ये 55 अकाउंट जो हैं वो किसके हैं ? और क्या इनको इसी काम के लिए भारत में प्रयोग किया जा रहा था ? इसके अलावा ये भी जांच कर रहे हैं कि कौन इन अकाउंट में पैसे जमा करता है और कौन निकालता है ? इसके साथ ही अनिल विज ने बताया कि पंजाब के 3 और दिल्ली की आम आदमी पार्टी के 2 विधायकों को धमकी मिल चुकी है। आईटी विशेषज्ञ मामले की जांच करेंगे।

इसे भी पढ़ें: 'लागा चुनरी में दाग छुपाऊं कैसे...', हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने ऐसे कसा कांग्रेस पर तंज 

इससे पहले आईजीपी स्पेशल टास्क फोर्स बी सतीश बालन ने बताया था कि कुछ विधायकों को धमकियां मिली थीं, और पैसे की मांग की गई थी। इसको लेकर उच्च स्तरीय बैठक हुई। इस पर विचार-विमर्श करने के बाद आखिरकार मामले को आगे की जांच के लिए एसटीएफ को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया था कि विधायकों को पंजाबी, हिंदी और अन्य भाषाओं में धमकी दी गई। हमने मुंबई में उन्हें ट्रेस करने की कोशिश की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़