पश्चिमी यूपी में हुई बारिश से बढ़ा सर्दी का प्रकोप, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

बारिश से बढ़ा सर्दी का प्रकोप,
राजीव शर्मा । Jan 5 2022 11:04AM

बुधवार को मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत व सहारनपुर समेत कई जिलों में सुबह से ही बूंदाबांदी होती रही। बाजारों से लेकर यातायात व्यवस्था पर मौसम के बदलाव का असर दिखाई पड़ रहा है।

मेरठ,पक्षिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बुधवार को मौसम का मिजाज बदला नजर आया। मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के तहत बुधवार दिन से शुरू हुई बारिश देर रात तक लगातार जारी है। सूरज दिन भर दिखाई नहीं दिया। वहीं दिन का तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा। मेरठ, आगरा, समेत पूरे पश्चिमी यूपी में सर्दी बढ़ गई है। विशेषज्ञों ने नौ तारीख तक बारिश की संभावना जताई है। 

मौसम विभाग ने 6 जनवरी के लिए भी वेस्ट यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद में भी बारिश की संभावना जताई है। 5 जनवरी को दिन और रात में बूंदाबांदी रही। यह बूंदा-बांदी 9 जनवरी तक रुक-रुक कर होती रहेगी। आसमान में बादल छाए रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में ओले भी पड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन यूपी में बारिश की संभावना जताई है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम बदला है।

मेरठ में ठंड में लगातार बारिश ने जनपदवासियों की कंपकंपी छुड़ाए रखी। बुधवार को पूरे दिन बूंदाबांदी होती रही जो रात में तेज हो गई। अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 15.4 डिग्री दर्ज किया गया। आने वाले तीन-चार दिनों तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। बुधवार को शाम सात बजे तक पांच मिलीमीटर बारिश हो चुकी थी। मेरठ ही नहीं, आसपास के जिलों में भी बारिश होने से सामान्‍य जनजीवन प्रभावित रहा। वहीं गुरुवार की सुबह सर्द हवाओं के बीच निकली हल्‍की धूप ने कुछ सुकून पहुंचाया। हालांकि आज भी बारिश होने के संकेत हैं। मेरठ का अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 07.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही ने बताया कि मेरठ में 5 से 9 जनवरी तक प्रतिदिन बारिश की संभावना है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़