'पूरा खोल दिए पाशा...', भारत की जीत पर सिराज की तारीफ में बोले ओवैसी, शशि थरूर का भी आया रिएक्शन

मोहम्मद सिराज को टैग करते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा कि हमेशा विजेता! जैसा कि हम हैदराबादी में कहते हैं, पूरा खोल दिए पाशा!" भारत ने सोमवार को ओवल में छह रन से शानदार जीत दर्ज कर अपना दूसरा टेस्ट मैच जीत लिया और श्रृंखला बराबर कर ली।
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट में भारत की जीत के बाद भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज की सराहना की। मोहम्मद सिराज को टैग करते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा कि हमेशा विजेता! जैसा कि हम हैदराबादी में कहते हैं, पूरा खोल दिए पाशा!" भारत ने सोमवार को ओवल में छह रन से शानदार जीत दर्ज कर अपना दूसरा टेस्ट मैच जीत लिया और श्रृंखला बराबर कर ली।
इसे भी पढ़ें: ICC WTC Points Table: 5वें टेस्ट में ऐतिहासिक जीत के बाद भारत की लंबी छलांग, देखें पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया और इंग्लैंड स्थिति
वहीं, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने लिखा कि शब्द नहीं आ रहे... क्या शानदार जीत! इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ जीतने वाली टीमइंडिया की जीत पर बेहद उत्साहित हूँ! उनका धैर्य, दृढ़ संकल्प और जुनून वाकई लाजवाब था। यह टीम बेहद खास है। मुझे अफ़सोस है कि मैंने कल नतीजे को लेकर थोड़ा संदेह व्यक्त किया था। लेकिन मोहम्मद सिराज ने कभी भी विश्वास करना नहीं छोड़ा! हमारे नायकों को शाबाशी।
मोहम्मद सिराज की करिश्माई गेंदबाजी की बदौलत भारत ने सोमवार को यहां पांचवें और अंतिम टेस्ट में जोरदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को बेहद रोमांचक मुकाबले में छह रन से हराकर श्रृंखला बराबर कर ली जिससे हाल के दिनों की सबसे कड़ी और नाटकीय श्रृंखला में से एक का शानदार अंत हुआ। इंग्लैंड को आखिरी दिन सिर्फ 35 रन चाहिये थे और भारत को लेने थे चार विकेट। कइयों को भरोसा नहीं था कि भारतीय टीम इस मुकाम से मैच जीत लेगी लेकिन सिराज कुछ और सोचकर आये थे और उन्होंने वह कर दिखाया जो क्रिकेटप्रेमी बरसों तक याद रखेंगे।
इसे भी पढ़ें: Oval के मैदान पर मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास, 'शतक' लगाकर वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकाया
आखिरी दिन गिरे चार में से तीन विकेट चटकाकर सिराज ने मैच में 30 . 1 ओवर में 104 रन देकर पांच विकेट लिये। दूसरे छोर पर प्रसिद्ध कृष्णा (126 रन पर चार विकेट) ने भी उनका साथ बखूबी निभाया और अंतत: इंग्लैंड की टीम 374 रन के लक्ष्य से दूर रह गई और भारत ने पांच मैच की श्रृंखला 2-2 से बराबर कर दी। चौथे दिन थोड़ी देर की बारिश के बाद समय से पहले दिन का खेल खत्म करने के फैसले पर स्टुअर्ट ब्रॉड और माइकल वॉन जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने सवाल उठाए थे लेकिन यह उचित ही लगा कि बेहद कड़ी श्रृंखला का निर्णायक मैच भी बाकी चार मुकाबलों की तरह आखिरी दिन तक चला।
अन्य न्यूज़












