पी चिदंबरम ने विजयन के खिलाफ टिप्पणी को लेकर मुरलीधरन पर निशाना साधा

P Chidambaram

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के खिलाफ ‘कोविडियट’ वाली टिप्पणी करने के लिए शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन पर निशाना साधा और कहा कि यह बयान हैरान करने वाला है।

दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के खिलाफ ‘कोविडियट’ वाली टिप्पणी करने के लिए शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन पर निशाना साधा और कहा कि यह बयान हैरान करने वाला है। चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘खबर है कि केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन ने केरल के मुख्यमंत्री को ‘कोविडियट’ करार दिया है। यह हैरान करने वाला है।’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या भाजपा नेतृत्व मेंइस तरह की अस्वीकार्य का इस्तेमाल करने के लिए मंत्री को फटकार लगाने वाला कोई नहीं है?

इसे भी पढ़ें: हवा के माध्यम से फैलने के मजबूती से फैल रहा है कोरोना वायरस, रिसर्च में हुआ खुलासा

गौरतलब है कि विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया था कि केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया है। मुरलीधरन ने ट्वीट किया, ‘‘केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ‘कोविडियट’ हैं।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस की पहली लहर की तुलना में भारतीय अर्थव्यवस्था बेहतर स्थिति: सीईए

कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर रहे मुख्यमंत्री के लिए इससे बेहतर और कोई शब्द नहीं हो सकता।’’ भाजपा नेता ने दावा किया था कि माकपा के वरिष्ठ नेता विजयन की बेटी कोविड-19 से संक्रमित हो गयी थीं, लेकिन उनके संपर्क में आने के बावजूद विजयन ने छह अप्रैल को राज्य में मतदान से दो दिन पहले तक चुनाव प्रचार करना जारी रखा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़