जम्मू में बीएसएफ की गोलीबारी में पाक घुसपैठिया ढेर

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 22, 2016 1:59PM
जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आज सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया।
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आज सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आज सुबह पाकिस्तान से एक संदिग्ध व्यक्ति ने अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार किया और घने कोहरे का फायदा उठाकर सीमा पर लगी बाड़ के पास पहुंच गया।
बल के जवानों ने उसे ललकारा और जब उसने इस पर ध्यान नहीं दिया तो उस पर गोली चलाई गई। अधिकारी ने बताया कि घुसपैठिया मारा गया। क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़