सैनिक चंदू चव्हाण को रिहा करने को पाक प्रतिबद्ध: भाम्बरे

[email protected] । Jan 12 2017 2:19PM

सुभाष भाम्बरे ने आज कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारतीय सैनिक चंदू चव्हाण को रिहा करने को लेकर प्रतिबद्धता जताई है, जिन्होंने अनजाने में पिछले साल सीमा पार कर दी थी।

मुंबई। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भाम्बरे ने आज यहां कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारतीय सैनिक चंदू चव्हाण को रिहा करने को लेकर प्रतिबद्धता जताई है, जिन्होंने अनजाने में पिछले साल सीमा पार कर दी थी। दक्षिण मुंबई में मझगांव डॉक लिमिटेड (एमडीएल) में स्कॉर्पियन वर्ग की दूसरी पनडुब्बी खानडेरी का जलावतरण करने के बाद भाम्बरे ने कहा कि उन्होंने (पाकिस्तान) माना है कि चंदू चव्हाण जीवित हैं और वे जांच के बाद उन्हें रिहा कर देंगे। जांच पूरी होने के करीब है।

मंत्री ने कहा कि हम डीजीएमओ (सैन्य अभियानों के महानिदेशक) स्तर पर उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। अब तक डीजीएमओ ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष के साथ कम से कम 15-20 बार बातचीत की है। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ही पिछली बार इस बारे में बातचीत की गई है। उन्होंने (पाकिस्तान) कहा है कि जांच खत्म हो रही है और चंदू चव्हाण को जल्द रिहा किया जाएगा। संयोग से चव्हाण उसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के रहने वाले हैं जहां से भाम्बरे सांसद हैं। मंत्री ने कहा, ''मैं उनके परिवार के साथ नियमित संपर्क में हूं।’’ पिछले साल 30 सितंबर को चव्हाण अनजाने में नियंत्रण रेखा के दूसरी तरफ चले गए थे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़