पाकिस्तान लगातार कर रहा भारत को अशांत करने की कोशिश, राजनाथ बोले- हम पलटवार करेंगे

Rajnath
अंकित सिंह । Nov 20 2021 2:24PM

राजनाथ ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले में गढ़वाल गया था। वहां जो मैंने उत्साह देखा वह अद्भुत था। गढ़वालियों को उचित सम्मान मिलना चाहिए जो हमारी उतराखंड की सरकार ने दिया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आयोजित शहीद सम्मान यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने शहीद जवानों के परिजनों का जमकर हौसला बढ़ाया। अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को भी चेतावनी दे दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान लगातार भारत में शांति को अस्थित करने के लिए हर संभव प्रयास करता है। लेकिन हमने उन्हें स्पष्ट संदेश दे दिया है कि हम पलटवार करेंगे। इसके साथ ही रक्षा मंत्री ने कहा कि यह एक नया और शक्तिशाली भारत है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि 18 नवंबर को मैं रेजांग एलए गया जहां मुझे कुमाऊं बटालियन के 124 जवानों द्वारा किए गए चमत्कार के बारे में बताया गया ... इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। मुझे बताया गया कि 114 जवान शहीद हुए, लेकिन उन्होंने 1200 से अधिक चीनी सैनिकों को मार डाला। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 4 धाम हैं और अब यहां उतराखंड सरकार सैन्य धाम बना देती है तो यह हमारा पांचवां धाम होगा। शहीद परिवारों के घर से मिट्टी आनी चाहिए और शहीदों और उनके गांवों के नाम अंकित होने चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: चुनावी रथ से सिंहासन तक का सफर तय करने के लिए भाजपा ने बनाई रणनीति, 3 कद्दावर नेताओं को दी गई यह जिम्मेदारी !

राजनाथ ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले में गढ़वाल गया था। वहां जो मैंने उत्साह देखा वह अद्भुत था। गढ़वालियों को उचित सम्मान मिलना चाहिए जो हमारी उतराखंड की सरकार ने दिया है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़