पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम उल्लंघन, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

जम्मू। पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाते हुए शनिवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘शाम लगभग साढ़े चार बजे पाकिस्तान ने बिना उकसावे के नौशेरा सेक्टर में एलओसी के पास मोर्टारों और छोटे हथियारों से गोलाबारी की।’
इसे भी पढ़ें: अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, लगातार कर रहा सीजफायर का उल्लंघन
प्रवक्ता ने बताया कि सेना इसका दृढ़ता और प्रभावी ढंग से जवाब दे रही है। उन्होंने बताया कि सीमा पार गोलीबारी में भारत की ओर किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है। अंतिम समाचार मिलने तक गोलीबारी जारी थी।
Jammu & Kashmir: Ceasefire violation by Pakistan in Nowshera sector of Rajouri district at 4:30 pm today. pic.twitter.com/Ighs2qF6tr
— ANI (@ANI) February 23, 2019
अन्य न्यूज़