Operation Sindoor शुरू होने के 30 मिनट के भीतर ही पाकिस्तान को दे दी गई इसकी जानकारी, एस जयशंकर ने सांसदों की समिति को बताया

Operation Sindoor
@DrSJaishankar
अभिनय आकाश । May 26 2025 3:50PM

ऑपरेशन 7 मई की रात को चलाया गया। विदेश मामलों पर संसदीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता एस जयशंकर ने की, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान से उत्पन्न सीमा पार आतंकवाद पर चर्चा की गई।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसदीय सलाहकार समिति को बताया कि भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के 30 मिनट के भीतर ही इस्लामाबाद को अलर्ट कर दिया गया था। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया। इंडिया टुडे टीवी ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में दावा ये दावा किया है। ऑपरेशन 7 मई की रात को चलाया गया। विदेश मामलों पर संसदीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता एस जयशंकर ने की, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान से उत्पन्न सीमा पार आतंकवाद पर चर्चा की गई।

इसे भी पढ़ें: न्यूक्लियर ब्लैकमेल जैसी धमकी को जेब में रख दे घूमता है भारत, जर्मनी से जयशंकर का पाकिस्तान को कड़ा संदेश

इस बैठक में केसी वेणुगोपाल, मनीष तिवारी, मुकुल वासनिक, प्रियंका चतुर्वेदी, अपराजिता सारंगी और गुरजीत औजला सहित सांसदों ने भाग लिया। बैठक में मौजूद सूत्रों ने बताया कि जयशंकर ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि भारत ने सटीकता के साथ कार्रवाई की है और केवल आतंकी ढांचे को निशाना बनाया है। उन्होंने तनाव को बढ़ने से रोकने के लिए पाकिस्तान को तुरंत इसकी जानकारी दे दी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़