पालघर में बिल्डर ने खुदकुशी की; परिवार ने 2 पुलिसकर्मियों, सहयोगी पर परेशान करने का आरोप लगाया

suicide
ANI

एक रियल एस्टेट ब्रोकर के खिलाफ उत्पीड़न और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। सुसाइड नोट में कथित तौर पर कहा गया है कि तीनों ने नियमित रूप से चव्हाण को धमकाया, अपमानित किया और दबाव डाला।

महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा स्थित अपने आवास पर एक बिल्डर ने वित्तीय समस्याओं के चलते कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि बिल्डर जयप्रकाश चव्हाण मंगलवार सुबह अपने घर में फंदे से लटके मिले। चव्हाण के परिवार ने दावा किया कि उन्होंने एक विस्तृत सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने दो पुलिसकर्मियों के साथ-साथ उनके कथित सहयोगी, एक रियल एस्टेट ब्रोकर के खिलाफ उत्पीड़न और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। सुसाइड नोट में कथित तौर पर कहा गया है कि तीनों ने नियमित रूप से चव्हाण को धमकाया, अपमानित किया और दबाव डाला।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़