Panauti Vs Tubelight: राजस्थान में मतदान के बीच भाजपा और कांग्रेस में जारी है पोस्टर वार

tube light vs panauti
ANI
अंकित सिंह । Nov 25 2023 11:56AM

भाजपा ने कांग्रेस के हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक पोस्टर जारी किया जिसमें राहुल गांधी (फोटो लगाया गया) है और कैप्शन दिया गया है, 'फ्यूज ट्यूबलाइट'। भाजपा द्वारा साझा किए गए पोस्टर में लिखा है, 'कांग्रेस मेड इन चाइना, राहुल गांधी को ट्यूबलाइट के रूप में प्रस्तुत करती है।'

साल के आखिर में 5 राज्यों में तो चुनाव हो रहे हैं उनमें से अब सिर्फ तेलंगाना में ही मतदान बाकी है। सभी राज्यों के चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। हालांकि, राजनीतिक वार-पलटवार का दौर जारी है। एक ओर जहां राजस्थान में मतदान चल रहा है, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने पोस्टरों के जरिए एक-दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं। जहां कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर 'पनौती' का तंज जारी रखा, वहीं बीजेपी ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए उन्हें 'ट्यूबलाइट' कहा। कांग्रेस ने शुक्रवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर "पनौती-ए-आजम" कैप्शन के साथ एक पोस्टर साझा किया। पोस्टर में पर्दे के पीछे पीएम मोदी की तस्वीर है, जिसमें वह पर्दे के पीछे से देख रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत के प्रधानमंत्री के लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने वाले राजनेताओं ने अपनी साख गंवाई

भाजपा ने कांग्रेस के हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक पोस्टर जारी किया जिसमें राहुल गांधी (फोटो लगाया गया) है और कैप्शन दिया गया है, "फ्यूज ट्यूबलाइट"। भाजपा द्वारा साझा किए गए पोस्टर में लिखा है, "कांग्रेस मेड इन चाइना, राहुल गांधी को ट्यूबलाइट के रूप में प्रस्तुत करती है।" विशेष रूप से, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हाल ही में भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा उनकी 'पनौती' और पीएम के खिलाफ अन्य टिप्पणियों के लिए नोटिस जारी किया गया था, भाजपा ने वायनाड सांसद के खिलाफ शिकायत दर्ज की, जिसके कारण चुनाव आयोग को नोटिस मिला। कांग्रेस नेता और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी नोटिस का उचित जवाब देगी, उन्होंने कहा कि लोग जानते हैं कि भाजपा नेता रैलियों में क्या कहते हैं।

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi ने PM Modi के लिए किया था Panauti शब्द का इस्तेमाल, जानें संकटों की देवी से क्या है इसका नाता?

कांग्रेस नेताओं ने की अपील

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने और ‘‘विकास की गारंटी’’ को चुनने की अपील की। खरगे ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, बचत, राहत, बढ़त और सपनों की ऊंची उड़ान, कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित जनता… चुनेगी केवल राजस्थान ! राजस्थान की जागरुक जनता को मालूम है कि उनका एक बहुमूल्य वोट उनकी ख़ुशहाली की गारंटी है। उन्होंने कहा, महान वीरों की धरा व सामाजिक एकता के प्रतीक राजस्थान की जनता से अनुरोध है कि मतदान अवश्य करें। ये सोचें कि आपके सुधरते जीवन में कोई रुकावट न आए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़