पैंगोंग झील में अभी भी बनी हुई है दिक्कत, आमने-सामने हैं भारत-चीन सैनिक, जानिए पूरा मामला

pangong
अभिनय आकाश । Jul 8 2020 3:34PM

भारतीय सेना उनकी पीछे हटने की गतिविधि पर कड़ी नजर रख रही है। लेकिन ईस्टर्न लद्दाख में एलएसी पर गलवान, हॉट स्प्रिंग्स और गोग्रा में भले ही चीनी सैनिक पीछे हट रहे हों लेकिन पैंगोंगे एरिया में अभी भी दिक्कत बनी हुई है।

दक्षिण चीन सागर में चीन को घेर चुका था अमेरिका और भारत को सीधे शैन्य सहयोग का भी ऐलान कर दिया था। जिसके बाद ड्रैगन डरकर लद्दाख में डील को मजबूर हुआ। लद्दाख में भारतीय जमीन पर कब्जा करने की फिराक में लगे चीन अब भारत के साथ समझौते के बाद पीछे हटने लगा। चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख में हॉट स्प्रिंग्स और गोग्रा में झड़प वाले क्षेत्रों से अस्थायी ढांचों को हटा दिया है और लगातार दूसरे दिन सैनिकों की वापसी का सिलसिला जारी रहा। भारतीय सेना उनकी पीछे हटने की गतिविधि पर कड़ी नजर रख रही है। लेकिन ईस्टर्न लद्दाख में एलएसी पर गलवान, हॉट स्प्रिंग्स और गोग्रा में भले ही चीनी सैनिक पीछे हट रहे हों लेकिन पैंगोंगे एरिया में अभी भी दिक्कत बनी हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पैंगोंग एरिया में चीन फिंगर फोर के पास हैं और यहां दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने हैं।

इसे भी पढ़ें: राजनाथ सिंह ने BRO के साथ की समीक्षा, कहा- सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कों, पुलों के निर्माण में लाई जाएगी तेजी

फिंगर फोर विवाद

चीन ने फिंगर 4 तक अपनी सड़क बना ली है, जबकि झील के किनारे पर भारतीय सेना का बेस कैंप है जहां पर सैनिकों की तैनाती है। फिंगर 4 से भारतीय सेना फिंगर 8 तक पैदल गश्त करती है। पांच मई के बाद से चीन की सेना फिंगर 4 पर आ गई है और अब वह भारतीय सेना को फिंगर 8 तक जाने नहीं दे रही है। चीन फिंगर 4 के आगे जाना चाहता है। भारतीय सेना पहले की तरह फिंगर 8 तक गश्त लगाना चाहती है लेकिन चीन को इस पर आपत्ति होने लगी है।

इसे भी पढ़ें: चीन मसले पर सुरजेवाला ने सरकार से पूछे कई सवाल, कहा- प्रधानमंत्री जी, राष्ट्रीय सुरक्षा पावन होती है

सामरिक पर्यवेक्षकों के मुताबिक पैंगोंग त्सो झील से चीनी सैनिकों को पीछे हटने को विवश करना ही सबसे बड़ी कामयाबी होगी। भले ही चीनी सैनिक गलवान घाटी और हाट स्प्रिंग के इलाके से अपने सैनिकों को पांच मई के पहले की स्थिति में लौट जाएं जब तक पैंगोंग त्सो झील इलाके से चीनी सैनिक पांच मई के पहले अपने मौलिक तैनाती पर नहीं लौट जाएंगे तब तक भारत का लक्ष्य हासिल नहीं माना जाएगा। भारत की यही शर्त रही है कि चीनी सैनिक पांच मई के पहले की यथास्थिति बहाल करें । भारत का मानना है कि चीन ने पूर्वी लद्दाख के सीमांत इलाकों में एकपक्षीय तौर पर वास्तविक नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है जिसे जल्द से जल्द समाप्त करना होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़