मोबाइल में पैनिक बटन महत्वपूर्ण बदलाव होगा: मेनका

[email protected] । Apr 26 2016 5:46PM

महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने आज कहा कि मोबाइल फोन में इन-बिल्ट पैनिक बटन प्रणाली महिला सुरक्षा के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण होगी।

महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने आज कहा कि मोबाइल फोन में इन-बिल्ट पैनिक बटन प्रणाली महिला सुरक्षा के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण होगी। संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में मेनका ने कहा, ‘‘अंतत: हमने पैनिक बटन पा ही लिया। हम पिछले दो साल से इस पर काम कर रहे थे। मैंने प्रधानमंत्री से बात की और उन्होंने इसे बहुत गंभीरता से लिया और काम तुरंत हो गया। इसलिए हमें सारा श्रेय उन्हें देना चाहिए।’’

फैसले के मुताबिक मोबाइल का पैनिक बटन दबाने के बाद तुरंत व्यक्ति को पुलिस सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं मंत्रालय में आयी तो एक प्रस्ताव लंबित था कि महिलाओं को गले में एक नेकलेस पहनना चाहिए (जिसमें अलार्म ट्रिगर करने वाला उपकरण लगा हुआ हो)।’’ मंत्री ने कहा, ‘‘ऐसे में हमने सोचा कि फोन में पैनिक बटन होना सबसे अच्छा उपाय है। अब तो ग्रामीण क्षेत्रों में भी महिलाओं के पास मोबाइल फोन होता है। इसलिए हमने दो बातें सोचीं.. उनमें से एक पैनिक बटन है जिसकी आज घोषणा की गयी है। यह बहुत महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने कहा कि दूसरे मामले में हम उस पर काम कर रहे हैं। जब तक पुलिस नहीं आती, तब तक की स्थिति के लिये.. किसी ने एक एप्प विकसित किया है। यह बटन आपके आसपास मौजूद ऐसे 10 लोगों को सतर्क कर देगा जो आपके नजदीकी हैं और पुलिस के आने तक वे आपकी मदद कर सकेंगे। ऐसे में मैं इस एप्प को सभी मोबाइल फोन के लिए अनिवार्य करने पर विचार कर रही हूं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़