'आखिरी 24 घंटे हैं तेरे पास', पप्पू यादव को फिर मिली धमकी, भड़के पूर्णिया सांसद ने पूछा- कौन मुझे मरवाना चाहता है?

pappu yadav
ANI
अंकित सिंह । Nov 30 2024 5:50PM

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि इसके पीछे क्या कारण है, वह मुझे क्यों मारना चाहता है, कौन है जो मुझे मरवाना चाहता है? कोई तो होगा जो उसे ढूंढ लेगा। इसकी जिम्मेदारी IB, RAW की है।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की हिट लिस्ट में शामिल बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय लोकसभा सांसद पप्पू यादव को एक और जान से मारने की धमकी मिली है। व्हाट्सएप के जरिए दी गई यह चेतावनी पाकिस्तान से जुड़े एक नंबर से आई थी, जिसमें धमकी दी गई थी कि यादव को अगले 24 घंटों के भीतर मार दिया जाएगा। संदेश भेजने वाले ने यह भी दावा किया कि उसके गार्ड भी उसकी रक्षा करने में असमर्थ होंगे। धमकी के साथ एक विस्फोट की तस्वीर भी थी।

इसे भी पढ़ें: क्या बिहार में समय से पहले होंगे चुनाव? तैयारी में जुटी JDU, चिराग ने भी भरा दम, लालू का भी आया बयान

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि इसके पीछे क्या कारण है, वह मुझे क्यों मारना चाहता है, कौन है जो मुझे मरवाना चाहता है? कोई तो होगा जो उसे ढूंढ लेगा। इसकी जिम्मेदारी IB, RAW की है। आप (सरकार) सुरक्षा न दें, कंगना रनौत और अन्य को दें। जांच की जिम्मेदारी निभाएं, क्या हम इस देश के नागरिक नहीं हैं, क्या हम इस देश के कानून और संविधान के लिए खड़े नहीं होते हैं? उन्होंने कहा कि अगर सच बोलने की यही सजा है तो मैं ऐसी सजा हजार बार भुगतने को तैयार हूं। 

इसे भी पढ़ें: बिहार सरकार ने भूमि संबंधी अनियमितताओं के लिए 180 अंचलाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है: मंत्री

कथित तौर पर यादव के खिलाफ धमकियां तब शुरू हुईं जब उन्होंने एक्स पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को समर्थन दिया। बिश्नोई गिरोह से अभिनेता के जीवन को खतरे के बीच यादव ने खान को अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया। बिहार के राजनेता, जिनके खिलाफ कई आपराधिक मामले हैं, ने अक्टूबर में मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेने के बाद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को भी चुनौती दी थी। सिद्दीकी सलमान खान का करीबी था और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने दावा किया था कि यही उसकी हत्या का कारण है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़