बरेली बस स्टैंड पर पार्सल एजेंसी के ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, हमले में भाई घायल

 shot dead
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बताया कि कुली नौबत यादव को बस स्टैंड के पास तैनात ट्रैफिक पुलिस के एक कांस्टेबल ने पकड़ लिया। उसने कथित तौर पर दोनों भाइयों को गोली मारने की बात स्वीकार की है।

बरेली के एक व्यस्त बस स्टैंड पर पार्सल एजेंसी के दो ठेकेदार भाइयों को एक कुली ने मंगलवार देर शाम गोली मार दी, जिसमें एक की मौत हो गयी और दूसरा घायल है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना सेटेलाइट बस स्टैंड की है और ठेकेदारों तथा कुलियों के बीच पार्सल दरों को लेकर जारी विवाद के कारण संभवत: यह घटना हुई। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में अनुज पांडे (32) की मौत हो गई, जबकि उसके भाई अतुल पांडे का उपचार किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि कुली नौबत यादव को बस स्टैंड के पास तैनात ट्रैफिक पुलिस के एक कांस्टेबल ने पकड़ लिया। उसने कथित तौर पर दोनों भाइयों को गोली मारने की बात स्वीकार की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़