रक्षा प्रतिष्ठानों से जुड़े सवाल का जवाब दे रहीं निर्मला सीतारमण
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman in Lok Sabha: I can commit myself that I had gone there, sat with the CM of Arunachal Pradesh & cleared many of the compensations which was due for the people of Arunachal Pradesh.
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman in Lok Sabha: I can commit myself that I had gone there, sat with the CM of Arunachal Pradesh & cleared many of the compensations which was due for the people of Arunachal Pradesh. https://t.co/8fLPBUIZQT pic.twitter.com/gNhNWYIR7z
— ANI (@ANI) November 20, 2019
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।
