Parliament Diary: Jagdeep Dhankhar ने राज्यसभा में संभाला काम, सामने आया चीन पर सरकार का रुख

Jagdeep Dhankhar
ANI
अंकित सिंह । Dec 7 2022 5:07PM

राज्यसभा में सभापति के तौर पर जगदीप धनखड़ ने आज अपना कामकाज संभाला। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी सराहना भी की। साथ ही साथ संसद में आज कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद का मुद्दा भी उठा।

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हुआ। संसद सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हंगामे की वजह से संसद का बहुत नुकसान होता है। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार संसद सत्र को सार्थक बनाने के लिए सामूहिक प्रयास होंगे। संसद का सत्र शुरू होने के बाद लोकसभा में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी गई और 1 घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया। दूसरी ओर राज्यसभा में सभापति के तौर पर जगदीप धनखड़ ने आज अपना कामकाज संभाला। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी सराहना भी की। साथ ही साथ संसद में आज कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद का मुद्दा भी उठा। वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साफ तौर पर कहा है कि हमने चीन को स्पष्ट कर दिया है कि एलएसी पर एकतरफा बदलाव की कोशिश भारत बर्दाश्त नहीं करेगा। 

इसे भी पढ़ें: Parliament में बोले विदेश मंत्री, चीन को किया स्पष्ट, LAC पर एकतरफा बदलाव की कोशिश नहीं करेंगे बर्दाश्त

लोकसभा की कार्यवाही

- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भारत के जी-20 देशों के समूह की अध्यक्षता ग्रहण करने एवं 2023 में शिखर सम्मेलन के भारत में प्रस्तावित आयोजन को देश के राजनयिक इतिहास का एक महत्वपूर्ण अध्याय बताया। उन्होंने उम्मीद जतायी कि इससे देश समृद्ध बहुरंगी सांस्कृतिक विरासत और जीवंत लोकतंत्र की शक्ति को विश्व के समक्ष प्रस्तुत कर सकेगा।

- कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने संसदीय समितियों के अध्यक्ष चुनने को लेकर सोमवार को लोकसभा में सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि विपक्ष के अधिकारों को छीना जा रहा है और स्थापित परंपराओं को खत्म किया जा रहा है।

- कांग्रेस के एक सदस्य ने केरल में एक बंदरगाह के निर्माण और इसके खिलाफ स्थानीय लोगों के प्रदर्शन का विषय सोमवार को लोकसभा में उठाया। उन्होंने पत्तन निर्माण से मछुआरों की आजीविका प्रभावित होने व समुद्री कटाव का दावा करते हुए केंद्र से एक पुनर्वास पैकेज की घोषणा करने की मांग की।

- महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच सीमा विवाद की पृष्ठभूमि में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र के खिलाफ षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए बुधवार को लोकसभा में सरकार से जवाब देने की मांग की। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सदस्य ने कहा कि यह मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है और इस पर सदन में कोई बात नहीं होनी चाहिए। 

- सरकार ने बुधवार को बताया कि दूरसंचार सेवा प्रदाताओं ने एक अक्टूबर 2022 से देश में 5जी सेवाएं उपलब्ध करानी शुरू कर दी हैं और पिछले महीने तक 50 कस्बों में 5जी सेवाएं शुरू हो गई हैं। लोकसभा में प्रो. सौगत राय के प्रश्न के लिखित उत्तर में संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी। 

- केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पिछले पांच वर्ष में सांसदों एवं विधायकों के खिलाफ 56 मामले दर्ज किए हैं और 22 मामलों में आरोप पत्र दायर किए। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। 

इसे भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष खरगे ने संसद में जताई चिंता, कहा संसद की बैठकों की संख्या कम होना समाज के वंचित वर्गों के हित में नहीं

राज्यसभा की कार्यवाही

- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यसभा के सभापति के रूप में उच्च सदन के संचालन की जिम्मेदारी संभालने पर बुधवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को शुभकामनाएं दी और उनकी किसान पृष्ठभूमि का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सदन का सौभाग्य है कि उसे उनके जैसा ‘‘जमीन से जुड़ा नेतृत्व’’ मिला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि धनखड़ राज्यसभा के सभापति के रूप में ऐसे समय में जिम्मेदारी संभाल रहे हैं जब भारत को जी-20 की अध्यक्षता का दायित्व मिला है और वह आजादी के 75 साल के बाद के सफर पर आगे निकला है। 

- राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संसद में जल्दबाजी में कानून पारित किए जाने और संसद की बैठकों की संख्या कम होने के कारण समाज के वंचित वर्गों की समस्याओं को उठाने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाने पर गहरी चिंता जतायी। साथ ही उन्होंने नये सभापति जगदीप धनखड़ से उम्मीद जतायी कि उनके नेतृत्व में सदन में पर्याप्त बैठकें होंगी।

- सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षाएं सिर्फ हिंदी में ही संचालित किए जाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।

- दिसंबर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि कतर में हिरासत में लिए गए भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें जल्द से जल्द स्वदेश लाने की भारत सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है। 

- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि सरकार भारतीय कंपनियों को रूस से तेल खरीदने के लिए नहीं कहती है, लेकिन भारतीय लोगों के हित में सबसे अच्छा सौदा हासिल करना एक समझदारी भरी नीति है। राज्यसभा में ‘‘भारत की विदेश नीति में नवीनतम घटनाक्रमों’’ पर दिए गए एक बयान के बाद सदस्यों की ओर से मांगे गए स्पष्टीकरण पर जयशंकर ने यह जानकारी दी।

- गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि सरकार कोविड-19 से मौत होने पर पीड़ितों के परिजनों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दे रही है। राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में उच्च सदन को यह जानकारी दी।

- गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि श्रीनगर में स्थानीय समाचार पत्रों के लिए काम करने वाले आठ पत्रकारों को आतंकी ब्लॉग कश्मीर फाइट’ के माध्यम से धमकी मिली है। राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि बताया गया है, श्रीनगर स्थित स्थानीय समाचार पत्रों के लिए काम करने वाले आठ पत्रकारों को आतंकी ब्लॉग कश्मीर फाइट’’ के माध्यम से धमकी मिली।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़