राज्यसभा की कार्यवाही शुरू, जया बच्चन बोलीं- फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने की हो रही साजिश

Parliament Monsoon Session
अभिनय आकाश । Sep 15 2020 9:36AM

संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई। सपा सांसद जया बच्चन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस जगत को बदनाम करने की साजिश हो रही है और को सरकार हमारे समर्थन में आना चाहिए।

संसद के मॉनसून सत्र का आज दूसरा दिन है। कोरोना संकट के दौर में हो रहे संसद के सत्र में आज पहले राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई। ऊपरी सदन की कार्यवाही सुबह 9 बजे से 1 बजे तक चलेगी तो वहीं आज लोकसभा की कार्यवाही 3 बजे शुरू होगी, जो 7 बजे तक जारी रहेगी। राज्यसभा में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने 'फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने की कथित साजिश' को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया।

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा सदस्यों से वेंकैया नायडू ने किया मजाक, बोले- बिना निर्वाचन के ही लोकसभा में बैठने का मिला मौका

तृणमूल कांग्रेस सांसद शांतनु सेन ने 'कम्युनिटी स्प्रेड ऑफ COVID-19' को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया। डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने 'NEET परीक्षा आयोजित करने पर छात्रों द्वारा आत्महत्या करने' को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया। ऊपरी सदन में सपा सांसद जया बच्चन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस जगत को बदनाम करने की साजिश हो रही है और को सरकार हमारे समर्थन में आना चाहिए। जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है उन्होंने इसे गटर बुलाया, मैं पूरी तरह इससे असहमत हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि सरकार इन लोगों को बताए जिन्होंने इससे अपना नाम और प्रसिद्धि कमाई कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना बंद करें। जया बच्चन ने कहा कि मैं बहुत शर्मिंदा थी कि कल हमारे एक सांसद ने लोकसभा में फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ बोला, जो खुद इंडस्ट्री से हैं। ये शर्म की बात है, 'जिस थाली में खाते हैं उसमें छेद करते हैं।' गलत बात है, इंडस्ट्री को सरकार का समर्थन चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़