गोवा में पार्सेकर को मिला टिकट पर CM उम्मीदवारी पर संशय

[email protected] । Jan 12 2017 4:20PM

गोवा विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए बगैर भाजपा ने आज 29 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की।

गोवा विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए बगैर भाजपा ने आज 29 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की जिनमें 17 निवर्तमान विधायक हैं। केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बुधवार शाम हुई बैठक के बाद पार्टी द्वारा आज यहां जारी सूची में पारसेकर का नाम शामिल है। विधानसभा में उपाध्यक्ष और निवर्तमान विधायक विष्णु सूर्य वाघ को इस बार स्वास्थ्य कारणों से उम्मीदवार नहीं बनाया गया है। पिछले वर्ष उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। उनकी जगह रामराव सूर्य वाघ को उम्मीदवार बनाया गया है।

रक्षा मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर राज्य में पार्टी के मुख्य चुनाव प्रचारक होंगे जहां कांग्रेस, एक क्षेत्रीय दल और आप चुनाव लड़ रही अन्य प्रमुख पार्टियां हैं। पर्रिकर के करीबी पारसेकर तब मुख्यमंत्री बने थे जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पर्रिकर को अपनी कैबिनेट में रक्षा मंत्री के तौर पर शामिल कर लिया था। बहरहाल राज्य के मामलों में पर्रिकर का अब भी दखल रहता है। सूची को जारी करते हुए सीईसी सचिव जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी ने सभी समुदायों को प्रतिनिधित्व दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रही है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 18 जनवरी है।

मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई भी निर्णय संसदीय बोर्ड करेगा। उन्होंने द्विवार्षिक उत्तर प्रदेश विधान परिषद् चुनाव के लिए पार्टी के तीन उम्मीदवारों की सूची भी जारी की।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़