'किसी के साथ छोड़ने से खत्म नहीं होती पार्टी', उद्धव ठाकरे बोले- मुझे न्याय मंदिर पर है विश्वास, सत्यमेव जयते

Uddhav Thackeray
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि विधिमंडल पक्ष अलग होता है और पार्टी अलग चीज है। कार्यकर्ता और पदाधिकारी हैं, इन्हें कोई ऐसे ही नहीं ले जा सकता है। धनुष-बाण को लेकर किसी भी प्रकार का मन में भ्रम न रखें। इसी बीच उद्धव ठाकरे ने अपने खेमे में मौजूद 15-16 विधायकों की जमकर तारीफ की।

मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का लगातार नेता साथ छोड़ रहे हैं। इसी बीच उन्होंने कहा कि शिवसेना कोई चीज नहीं है कि कोई उसे चुकाकर ले जा सकता है। शिवसेना से कोई धनुष-बाण नहीं छीन सकता है। उन्होंने कहा कि पहला हमारा एक ही विधायक था लेकिन जब वो पार्टी छोड़कर गए तो क्या पार्टी समाप्त हो गई ? कितने भी हो 50 हो 100 हो, विधायक जा सकते हैं, पार्टी नहीं।

इसे भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे कैंप ने फिर खटखटाया SC का दरवाजा, राज्यपाल के फैसले को दी चुनौती, 11 जुलाई को होगी सुनवाई 

उद्धव ठाकरे ने कहा कि विधिमंडल पक्ष अलग होता है और पार्टी अलग चीज है। कार्यकर्ता और पदाधिकारी हैं, इन्हें कोई ऐसे ही नहीं ले जा सकता है। धनुष-बाण को लेकर किसी भी प्रकार का मन में भ्रम न रखें। इसी बीच उद्धव ठाकरे ने अपने खेमे में मौजूद 15-16 विधायकों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इन विधायकों को विरोधियों ने अपने पाले में करने का प्रयास किया था लेकिन यह विधायक नहीं गए। इनकी जितनी तारीफ करो, उतनी कम है।

उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिस पार्टी में रहते हैं, वहां जीत निश्चित है। असत्य मेव जयते जैसा कुछ नहीं है, जहां सत्य होती है वहां जीत निश्चित है। मुझे न्याय मंदिर पर विश्वास है। शिवसेना मजबूत है, उसे कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि लोकशाही का भविष्य कितना मजबूत रहेगा ? डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर ने जो संविधान तैयार किया है, वो मजबूत है।

इसे भी पढ़ें: कम नहीं हो रहीं उद्धव की मुश्किलें, लगातार शिंदे कैंप में शामिल हो रहे नेता, नवी मुंबई के 32 पार्षदों ने भी दिया समर्थन 

उद्धव ठाकरे ने कहा कि आगे का रास्ता दिखाने वाला सुप्रीम कोर्ट का फैसला होगा। जहां पर न्याय रहेगा, उसी तरफ फैसला आएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले पर पूरे देश का ध्यान है। हमारा देश बहुत बड़ा देश है, यहां पर लोकशाही है। उन्होंने कहा कि मुझे फैसले की कोई चिंता नहीं है, जो भी फैसला आएगा वो स्वीकार है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़