उप्र में राजग जीता तो खाद्यान्न मुफ्त मिलेगा: पासवान

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि अगर उत्तर प्रदेश में राजग की सरकार बनती है तो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (एनएफएसए) के तहत अनाज मुफ्त में मुहैया कराया जाएगा।

वाराणसी। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि अगर उत्तर प्रदेश में राजग की सरकार बनती है तो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (एनएफएसए) के तहत अनाज मुफ्त में मुहैया कराया जाएगा। लोजपा प्रमुख ने रविवार को कहा कि अगर वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों में राजग सत्ता में आता है तो सब्सिडी मुहैया कराई जाएगी।

पासवान की पार्टी राजग का घटक है। उप्र में सपा नीत सरकार एनएफएसए का कार्यान्वयन एक अप्रैल से कर रही है जिसके तहत लाभार्थियों को दो रूपये किलो की दर से गेहूं और तीन रूपये किलो की दर से चावल मुहैया कराया जा रहा है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़