पटना डीएम ने आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन से अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश

निरीक्षण का प्रारंभ पटना जीरो माइल मेट्रो स्टेशन से हुआ, जहां पर पार्किंग एरिया और यात्री सुविधाओं का दोनों पदाधिकारियों ने अपनी टीम के साथ जायज़ा लिया गया। इसके बाद दल ने आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया, जहां अतिक्रमण की समस्या एवं एप्रोच रोड की स्थिति पर चर्चा की गई।
पटना के जिला पदाधिकारी त्यागराजन एस.एम. ने शनिवार को अपनी टीम के साथ पटना मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर का विस्तृत निरीक्षण किया। इस अवसर पर नगर विकास एवं आवास विभाग की संयुक्त सचिव सह पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की अपर प्रबंध निदेशक अभिलाषा शर्मा भी मौजूद थी। निरीक्षण का प्रारंभ पटना जीरो माइल मेट्रो स्टेशन से हुआ, जहां पर पार्किंग एरिया और यात्री सुविधाओं का दोनों पदाधिकारियों ने अपनी टीम के साथ जायज़ा लिया गया। इसके बाद दल ने आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया, जहां अतिक्रमण की समस्या एवं एप्रोच रोड की स्थिति पर चर्चा की गई।
इसे भी पढ़ें: बक्सर को मिली 603 करोड़ की सौगात, CM नीतीश ने 19 योजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास
इसके उपरांत भूतनाथ मेट्रो स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण और यात्रियों के प्रवेश व निकास से संबंधित व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। अंत में मेट्रो डिपो जाकर रोलिंग स्टॉक एवं संचालन संबंधी तैयारियों की दोनों ने जानकारी प्राप्त ली। निरीक्षण के दौरान पटना के जिलाधिकारी त्यागराजन एस.एम. ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी स्टेशनों पर पर्याप्त और व्यवस्थित पार्किंग स्पेस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने मेट्रो स्टेशन के आसपास के क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने हेतु त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इसे भी पढ़ें: बिहार को फिर अशांत करने की कोशिश! उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने लालू को बताया 'धृतराष्ट्र'
उन्होंने कहा कि सभी मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की संख्या बढ़ने पर भीड़ प्रबंधन की ठोस रणनीति अपनाई जाए। त्यागराजन और अभिलाषा शर्मा ने कहा कि उपरोक्त व्यवस्थाओं के पूर्ण होने के बाद पटना मेट्रो से जल्द ही जनता को सुरक्षित, आधुनिक और सुविधाजनक परिवहन विकल्प के रूप में उपलब्ध कराया जा सकेगा। सरकार का लक्ष्य है कि पटना मेट्रो हर यात्री को एक आरामदायक, सुरक्षित और सुगम यात्रा अनुभव प्रदान करे।
अन्य न्यूज़












