पीडीपी सांसद तारिक हमीद कर्रा का इस्तीफा स्वीकार हुआ

पीडीपी सांसद तारिक हमीद कर्रा द्वारा लोकसभा सदस्यता से दिये गये त्यागपत्र को स्वीकार कर लिया गया है। यह निर्णय 17 अक्तूबर से प्रभावी है।

पीडीपी सांसद तारिक हमीद कर्रा द्वारा लोकसभा सदस्यता से दिये गये त्यागपत्र को स्वीकार कर लिया गया है। यह निर्णय 17 अक्तूबर से प्रभावी है। पिछले महीने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के संस्थापक सदस्य कर्रा ने जम्मू कश्मीर की सत्तारूढ़ पार्टी को छोड़ने के साथ-साथ लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफे की घोषणा भी की थी।

लोकसभा बुलेटिन के अनुसार, ‘‘जम्मू कश्मीर के श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र से चुने गये सदस्य तारिक हमीद कर्रा ने अपनी लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है और लोकसभा अध्यक्ष ने 17 अक्तूबर, 2016 से उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया।’’

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़