राहुल के संसदीय क्षेत्र के भी लोग काम के लिए आते हैं गुजरात: विजय रुपाणी

people-from-rahuls-constituency-come-to-gujarat-for-work-says-vijay-rupani
[email protected] । Dec 28 2018 8:55AM

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि गुजरात ‘अवसरों की भूमि’ है, जो देशभर के लोगों को रोजगार प्रदान करता है और उत्तर प्रदेश का अमेठी भी इससे अछूता नहीं है।

अहमदाबाद। बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुये गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने गुरुवार को कहा कि राहुल के संसदीय क्षेत्र से भी लोग काम के लिए गुजरात आते हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात ‘अवसरों की भूमि’ है, जो देशभर के लोगों को रोजगार प्रदान करता है और उत्तर प्रदेश का अमेठी भी इससे अछूता नहीं है। 

इसे भी पढ़ें : मुसलमानों की स्थिति दूसरे राज्यों से बेहतर, रुपाणी बोले- खत्म हो वोट बैंक की राजनीति

रुपाणी ने कहा, ‘गुजरात अवसरों की भूमि है। स्थानीय लोगों के अलावा, अन्य राज्यों के लोग बड़ी संख्या में यहां काम कर रहे हैं। यह दर्शाता है कि गुजरात में रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध हैं।’ सूरत शहर में ‘रोजगार मेला’ के तहत युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने के लिए आयोजित एक समारोह में उन्होंने यह बात कही।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़