Jammu-Kashmir में स्थापना दिवस पर दिखा लोगों में उत्साह, विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये प्रदर्शित की गयी एकता

JK Foundation Day
Prabhasakshi

उपराज्यपाल प्रशासन ने 'बदलता जम्मू-कश्मीर, बढ़ता जम्मू-कश्मीर' थीम के साथ केंद्र शासित प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान अमन और तरक्की की तस्वीरें भी प्रदर्शित की गयीं। इस महत्वपूर्ण दिन पर स्कूली छात्रों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 31 अक्टूबर को बड़े उत्साह और उमंग के साथ स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों की ओर से तमाम तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर एकता प्रदर्शित की गयी। हम आपको बता दें कि 31 अक्टूबर का दिन कश्मीर के इतिहास में विशेष स्थान रखता है क्योंकि इसने इस क्षेत्र के देश के साथ एकीकरण, विकास और शांति का नया मार्ग खोला था।

इसे भी पढ़ें: आर आर स्वैन ने जम्मू कश्मीर के डीजीपी के रूप में पदभार संभाला

इस बार उपराज्यपाल प्रशासन ने 'बदलता जम्मू-कश्मीर, बढ़ता जम्मू-कश्मीर' थीम के साथ केंद्र शासित प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान अमन और तरक्की की तस्वीरें भी प्रदर्शित की गयीं। इस महत्वपूर्ण दिन पर स्कूली छात्रों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया। इसके अलावा, जनसंपर्क और सूचना विभाग कश्मीर द्वारा पिछले चार वर्षों के दौरान हासिल की गई उपलब्धियों की तस्वीरें श्रीनगर के लाल चौक पर प्रदर्शित की गईं। प्रभासाक्षी संवाददाता ने इस आयोजन का जायजा लिया और प्रतिभागी छात्र-छात्राओं से बातचीत की तो सभी ने अपनी खुशी जाहिर की।

All the updates here:

अन्य न्यूज़