पीएम मोदी से लेकर शाह तक मेरे खिलाफ प्रचार कर रहे, इसके बावजूद लोग मेरा समर्थन करेंगे: मुंडे

धनंजय मुंजे ने हिंदी में किए गए एक ट्वीट में कहा, ‘‘जितना बड़ा संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी।’’ धनंजय मुंडे राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता हैं और देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट में मंत्री पंकजा मुंडे ने उन्हें पिछले विधानसभा चुनाव में 25,000 वोट से हराया था।
पर्ली। राकांपा नेता धनंजय मुंडे ने गुरुवार को विश्वास जताया कि विरोधी उम्मीदवार पंकजा मुंडे के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा रैली करने के बावजूद वह पर्ली विधानसभा सीट से चुनाव जीत जाएंगे। मोदी ने बीड जिले के पर्ली में गुरुवार को एक चुनावी रैली को संबोधित किया। धनंजय मुंडे ने एक बयान में कहा, ‘‘शाह के बाद प्रधानमंत्री ने भी यहां मेरे खिलाफ चुनाव प्रचार किया है। इतनी बड़ी राजनीतिक शक्तियों मेरा राजनीतिक जीवन खत्म करने के लिए एकजुट हो रही हैं, इसके बावजूद लोग मेरा समर्थन करेंगे।’’
जितना बड़ा संघर्ष होगा,
— Dhananjay Munde (@dhananjay_munde) October 17, 2019
जीत उतनी ही शानदार होगी!
उन्होंने हिंदी में किए गए एक ट्वीट में कहा, ‘‘जितना बड़ा संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी।’’ धनंजय मुंडे राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता हैं और देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट में मंत्री पंकजा मुंडे ने उन्हें पिछले विधानसभा चुनाव में 25,000 वोट से हराया था।
अन्य न्यूज़












