PM के खिलाफ निराधार आरोप लगा रहे लोगों को सबक सिखाएगी जनता: नकवी

people-will-teach-a-lesson-to-those-levelling-baseless-baseless-allegations-against-prime-minister-says-mukhtar-abbas-naqvi
[email protected] । Dec 26 2018 9:03AM

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर ‘सुशासन दिवस’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 2004 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वाजपेयी की छवि धूमिल करने के लिये ‘कफन चोर’ कहा था।

रामपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘निराधार’ आरोप लगाने के सिलसिले में कांग्रेस पर हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा कि इस तरह की ‘साजिश’ में शामिल लोगों को देश के लोग अगले साल लोकसभा चुनाव में सबक सिखाएंगे। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर यहां ‘सुशासन दिवस’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 2004 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वाजपेयी की छवि धूमिल करने के लिये ‘कफन चोर’ कहा था।

इसे भी पढ़ें: नकवी ने पाइरेटेड लैपटॉप से की राहुल की तुलना, कहा- फर्जी बातें ही करते हैं

नकवी के कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार उन्होंने कहा, ‘अब मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राष्ट्र को दिग्भ्रमित करने के लिये फर्जी और मनगढ़ंत एजेंडा की उसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ निराधार आरोप लगा रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में देश के लोग वैसे लोगों को सबक सिखाएंगे जो इस तरह की साजिश में शामिल हैं। नकवी ने कहा कि राफेल सौदा पारदर्शी और ईमानदार तरीके से किया गया, लेकिन कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा के संवेदनशील मुद्दे पर भी ‘‘शर्मनाक राजनीति’’ कर रही है।

इसे भी पढ़ें: अल्पसंख्यकों को छात्रवृत्ति मिलना होगा आसान, ऐप की शुरूआत

उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले ने आतंकवादियों और राष्ट्र विरोधी ताकतों की रीढ़ तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि इन फैसलों से कांग्रेस और उसके षड्यंत्रकारियों के दल में हताशा पैदा हुई। उन्होंने कहा कि इस हताशा की वजह से पहले उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाया और उसके बाद नोटबंदी पर हंगामा किया। नकवी ने कहा कि कांग्रेस को समझना चाहिये कि इस तरह की साजिश लंबे समय तक नहीं टिकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़