पाला बदलने के लिए नीतीश कुमार को सबक सिखाएगी जनता : पवार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 29 2024 9:08AM
पवार ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने पाला बदलने के मामले में एक तरह का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कहा, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। इससे पहले हरियाणा में आया राम, गया राम मुहावरा मशहूर हुआ था।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)के अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बार-बार पाला बदलने की राजनीति का जनता करारा जवाब देगी।
पवार ने एक वीडियो जारी करके कहा कि वह नीतीश ही थे, जिन्होंने विपक्षी दलों को एकसाथ लाने की प्रक्रिया शुरू की और पार्टियों को पटना में आमंत्रित किया था।उन्होंने कहा, वह (नीतीश) 15 दिन पहले तक विपक्षी दलों की एकता के लिए काम कर रहे थे। पता नहीं अचानक क्या हुआ।
पवार ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने पाला बदलने के मामले में एक तरह का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कहा, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। इससे पहले हरियाणा में आया राम, गया राम मुहावरा मशहूर हुआ था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़