अमेठी में एक ढाबे में पंखा ठीक करते समय करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत

गौरीगंज के थाना प्रभारी श्याम नारायण पांडे ने बताया कि उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कानूनी औपचारिकतायें पूरी की जा रही हैं।
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में सड़क किनारे एक ढाबे में पंखा लगाते समय करंट लगने से बृहस्पतिवार को 28 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान सुल्तानपुर जिले के विजय गौड़ के रूप में हुई है और वह गौरीगंज थाना क्षेत्र के ठिकरिया गांव में स्थित ढाबे में काम करता था। गौरीगंज के थाना प्रभारी श्याम नारायण पांडे ने बताया कि उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कानूनी औपचारिकतायें पूरी की जा रही हैं।
अन्य न्यूज़












