उदयपुर में एक व्यक्ति साढ़े तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

bribe
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ जारी है। मेहता की भूमिका संदिग्ध प्रकट हुई है जिसके संबंध में अलग से जांच की जाएगी।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को उदयपुर में एक व्यक्ति को साढ़े तीन लाख रुपए की कथित रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। अधिकारियों के अनुसार आरोपी ने यह राशि कथित तौर पर एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के लिए ली थी जिसकी जांच की जाएगी।

ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में आरोपी शांतिलाल सोनी को गिरफ्तार किया गया है। टीम ने मंगलवार को जाल बिछाते हुए आरोपी शांतिलाल सोनी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश मेहता के लिए 3,50,000/- रुपये बतौर रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ जारी है। मेहता की भूमिका संदिग्ध प्रकट हुई है जिसके संबंध में अलग से जांच की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़