Rajasthan में BJP की जीत पर लगा तगड़ा सट्टा, अमित शाह और गहलोत ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन किये बड़े बड़े दावे

rajasthan assembly elections 2023
Prabhasakshi

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जयपुर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा। अमित शाह ने राजस्थान में सत्तारुढ़ कांग्रेस पर परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे जनता बहुत त्रस्त है।

राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए आज प्रचार समाप्त हो रहा है उससे ठीक पहले एक बार फिर भाजपा और कांग्रेस ने राज्य में अपनी अपनी सरकार बनने का दावा किया है। कांग्रेस की ओर से तो राजस्थान सरकार की योजनाओं को देश में सबसे बढ़िया बताते हुए सोशल मीडिया पर कई पोस्ट भी किये जा रहे हैं। इस बीच फलोदी के सट्टा बाजार में भाजपा की प्रचंड जीत के दावे किये जा रहे हैं जिससे भाजपा समर्थकों का उत्साह चरम पर दिख रहा है।

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जयपुर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा। अमित शाह ने राजस्थान में सत्तारुढ़ कांग्रेस पर परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे जनता बहुत त्रस्त है। इसके साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी। अमित शाह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘बीते पांच साल में कांग्रेस ने परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति का परिचय दिया है। इससे राजस्थान की जनता बहुत त्रस्त है।’’ 

इसे भी पढ़ें: क्या कभी सच हो पायेगा राजस्थान में किसी जाट का मुख्यमंत्री बनने का सपना?

उन्होंने कहा, ‘‘पांच साल में, राजस्थान में अगर सबसे खराब स्थिति किसी की रही है तो महिलाओं और दलितों की रही है। गहलोत सरकार में तुष्टिकरण की राजनीति चरम सीमा पर है। राजस्थान सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के कारण दंगाइयों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।’’ गृह मंत्री ने कहा, ‘‘हर कोने में कांग्रेस हार रही है भाजपा जीत रही है। पूरे राजस्थान का दौरा करने के बाद मैं विश्वास के साथ बताना चाहता हूं कि राजस्थान में अगली सरकार भाजपा की बन रही है। राजस्थान के हर कोने में जनता ने परिवर्तन का मूड बनाया हुआ है और हर क्षेत्र में विफल कांग्रेस सरकार को विदाई देने के लिए राजस्थान के लोगों ने अपना मन बना लिया है।’’ शाह ने यह भी कहा, ‘‘भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार ने राजस्थान में करोड़ों लाभार्थियों को केन्द्र की योजनाओं का सीधा लाभ पारदर्शी तरीके से पहुंचाया है।’’ भाजपा नेता ने कहा कि राजस्थान ने हमेशा प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े रहकर भाजपा का समर्थन किया है।

दूसरी ओर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया है कि राज्य में उनकी सरकार के खिलाफ कोई ‘सत्ता विरोधी’ लहर नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राजस्थान में सरकार के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है.. दोबारा हमारी सरकार बनने जा रही है।’’ गहलोत ने कहा, ‘‘जनता जानती है कि हमने अपनी दस गारंटी पूरी कर दी हैं। अगली सात गारंटी के लिए जनता का विश्वास हम पर है ... कोई भी राजस्थान में आपको नहीं कहेगा कि सरकार के खिलाफ कोई ‘एंटी इनकंबेंसी’ है। यह हमारी बहुत बड़ी उपलब्धि है। राजस्थान देश का पहला राज्य है जहां किसी भी तरह की सत्ता विरोधी लहर नहीं है।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘दोबारा हमारी सरकार बनने जा रही है।’’ गहलोत ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जो वादे किए हैं उसको लेकर लोग उत्साहित हैं जबकि भाजपा के घोषणा पत्र से उनको निराशा है।’’ कांग्रेस के दिवंगत नेता राजेश पायलट को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए गहलोत ने कहा कि गुर्जर समाज को भड़काया जा रहा है।

इस बीच, कांग्रेस ने कहा है कि प्रदेश में उसकी सरकार की 'चिरंजीवी' स्वास्थ्य बीमा योजना पूरे देश के लिए एक मॉडल है क्योंकि इसके तहत गुर्दा और यकृत प्रतिरोपण से लेकर कैंसर और हृदय रोग तक का उपचार निशुल्क हो रहा है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने उम्मीद भी जताई कि राजस्थान की जनता एक बार फिर कांग्रेस को मौका देगी। हम आपको बता दें कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा शुरू की गई 'चिरंजीवी' योजना के तहत 25 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त होता है। पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया है कि अगर वह फिर से सत्ता में आती है तो इस योजना के तहत राजस्थान के लोगों का 50 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त होगा। जयराम रमेश ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘कल राहुल गांधी जयपुर स्थित महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचकर कुछ उन मरीजों से मिले जिनका चिरंजीवी योजना के तहत निशुल्क उपचार हो रहा था। चिरंजीवी योजना राजस्थान के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़