फायर अलार्म की वजह से पायलट ने की इमरजेंसी की घोषणा, चेन्नई में उतरा विमान

pilot-announces-emergency-due-to-fire-alarm
[email protected] । Nov 1 2019 12:20PM

सूत्र ने कहा कि बाद में यह पाया गया कि कार्गो कक्ष में खराब स्मोक डिटेक्टर्स की वजह से अलार्म बजा था। एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने कहा, “इंडिगो ए320 चेन्नई-कुवैत 6ई-1751 के तौर पर उड़ान पर था।

नयी दिल्ली। इंडिगो की चेन्नई-कुवैत उड़ान के पायलटों ने विमान का फायर अलार्म बजने के बाद शुक्रवार को तड़के इमरजेंसी घोषित की और उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान को वापस चेन्नई हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, बाद में पाया गया कि अलार्म गलती से बज गया था। उन्होंने बताया कि 160 से ज्यादा यात्रियों को लेकर ए320नियो विमान ने देर रात करीब एक बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरी थी। इस घटनाक्रम से अवगत एक सूत्र ने बताया कि उड़ान भरने के महज 15 मिनट बाद ही पायलट ने फायर अलार्म बजते देखा और तत्काल सभी हवाई यातायात नियंत्रकों को आपात कोड 7700 भेजा।

इसे भी पढ़ें: इंडिगो ने दिया विमान खरीदने का बड़ा ऑर्डर, ए320 नियो श्रेणी के 300 विमान होंगे शामिल 

सूत्र ने कहा कि बाद में यह पाया गया कि कार्गो कक्ष में खराब स्मोक डिटेक्टर्स की वजह से अलार्म बजा था। एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने कहा, “इंडिगो ए320 चेन्नई-कुवैत 6ई-1751 के तौर पर उड़ान पर था। चेन्नई से उड़ान भरने के बाद पायलट ने कार्गो कक्ष में स्मोक डिटेक्टर का संदेश देखा।” प्रवक्ता ने कहा, “एहतियात के तौर पर पायलट विमान को चेन्नई लेकर लौट आया। आगमन के बाद इस बात की पुष्टि की गयी कि यह संदेश गलत था। विमान को जल्द ही फिर संचालन में लगाया जाएगा। सभी यात्रियों के लिये वैकल्पिक इंतजाम किये गए हैं।”

इसे भी पढ़ें: डीजीसीए ने इंडिगो से 3,000 घंटों से ज्यादा इस्तेमाल हुए इंजन बदलने को कहा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़